तेज रफ्तार का कहर: बेकाबू स्कूली बस ने साइकिल सवार छात्र को कुचला, दर्दनाक मौत
तेज रफ्तार और बेकाबू स्कूली बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि छात्र बस के नीचे फंस गया, लेकिन चालक ने संवेदनशीलता दिखाने के बजाय बस नहीं रोकी और छात्र को करीब सौ मीटर तक घसीटता ले गया।
फतेहपुर से भीम शंकर की रिपोर्ट —
फतेहपुर/जनमत न्यूज। जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बीसापुर के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरगदे मऊ निवासी कक्षा आठ का छात्र विनय साइकिल से स्कूल अथवा किसी कार्य से जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार और बेकाबू स्कूली बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि छात्र बस के नीचे फंस गया, लेकिन चालक ने संवेदनशीलता दिखाने के बजाय बस नहीं रोकी और छात्र को करीब सौ मीटर तक घसीटता ले गया।
इस दर्दनाक हादसे में छात्र विनय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग जमा हो गए। जैसे ही घटना की सूचना परिजनों को मिली, परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों और लापरवाह ड्राइविंग पर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से स्कूल बसों की गति पर सख्ती से नियंत्रण और दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Janmat News 
