हाथरस: अलीगढ़ RPF प्रभारी के संरक्षण में हो रहा है अवैध कारोबार, जिम्मेदार अधिकारी मौन
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के एक वेंडर ने आरपीएफ प्रभारी एवं स्टाफ पर अवैध रूप से दबंगई से रुपए मांगने का आरोप लगाया है।
हाथरस से होमेश मिश्रा की रिपोर्ट
हाथरस /जनमत न्यूज़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के एक वेंडर ने आरपीएफ प्रभारी एवं स्टाफ पर अवैध रूप से दबंगई से रुपए मांगने का आरोप लगाया है। हाथरस अलीगढ़ RPF प्रभारी का राजा नाम का प्राइवेट कर्मचारी अमित कारोबारियों से अवैध वसूली करता है।
हाथरस जंक्शन उत्तर मध्य रेलवे स्टेशन पर एक कैंटीन संचालक अवैध रूप से गाड़ियों में चढ़ता है। जिम्मेदारों की मिली भगत से यह अवैध कारोबार हो रहा है।
अलीगढ़ से लेकर हाथरस जंक्शन तक गाड़ियों में यात्रियों के साथ खिलवाड़ हो रहा है। गाड़ियों में क्रिन्नर एवं महिलाएं चलती हैं, जो यात्रियों से अवैध वसूली करती है। जिम्मेदार इन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं।
सवाल यह है कि क्या जिम्मेदारों की मिली भगत से सभी अवैध कारोबार हो रहा ह? प्रयागराज मंडल में लगातार शिकायत करने के बाद भी ईमानदार अधिकारी ऐसे अधिकारियों पर क्यों कार्रवाई नहीं कर रहे हैं?

Janmat News 
