बलरामपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 49 ग्राम स्मैक के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार; स्विफ्ट डिजायर कार बरामद
उप्र के बलरामपुर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
बलरामपुर से गुलाम नबी कुरैशी की रिपोर्ट
बलरामपुर/जनमत न्यूज़। उप्र के बलरामपुर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम ने गुरुवार को 49.15 ग्राम स्मैक के साथ तीन पुरुष व एक महिला अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक स्विफ्ट डिजायर कार और इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार गुरुवार को थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमण एवं संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान सेखुईया तिराहा के पास मुखबिर से सूचना मिली कि बहराइच की ओर से एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को रोका और विधिवत तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार के अंदर से 49.15 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद हुआ, जिसे तौलने के लिए इलेक्ट्रॉनिक तराजू का इस्तेमाल किया जा रहा था।
पुलिस ने मौके से चारों आरोपितों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान अमन पुत्र शकील, मोहम्मद अहमद पुत्र मो. हुसैन, वसीम उर्फ मिट्टी का तेल पुत्र जमील तथा सबा परवीन पत्नी वसीम के रूप में हुई है। सभी आरोपी बहराइच जनपद के दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे स्मैक को बहराइच से लाकर बलरामपुर में बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने चारों के खिलाफ थाना कोतवाली देहात में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह की कार्रवाइयों से तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी और आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Janmat News 
