कूटरचित दस्तावेजों से भर्ती फर्जी अध्यापक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने अभियुक्त नीरज कुमार निवासी सौहल्ला प्रतापपुरा, थाना सदर, जनपद आगरा को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया।
बलरामपुर/जनमत न्यूज। बलरामपुर पुलिस को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भर्ती हुए अध्यापकों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने अभियुक्त नीरज कुमार निवासी सौहल्ला प्रतापपुरा, थाना सदर, जनपद आगरा को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया।
वादी डॉ. रामचन्द्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर ने दिनांक 31 मार्च 2021 को थाना कोतवाली नगर पर 92 शिक्षकों के विरुद्ध लिखित तहरीर दी थी। तहरीर में आरोप लगाया गया कि इन शिक्षकों ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर भर्ती पाई है। इसके आधार पर थाना कोतवाली नगर में मु.अ.सं. 85/21, धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने गिरफ्तारी हेतु विशेष टीमें गठित की थीं। इन टीमों ने अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री और प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की।
उल्लेखनीय है कि इस अभियोग से संबंधित अब तक 27 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। यह गिरफ्तारी फर्जी दस्तावेजों से सरकारी नौकरी पाने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्यवाही का हिस्सा है। प्रशासन का कहना है कि इस तरह के मामलों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Janmat News 
