मनरेगा से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं, रोजगार हर नागरिक का हक: कांग्रेस महासचिव सुशील पासी

रायबरेली जनपद के महाराजगंज स्थित अंबेडकर महिला डिग्री कॉलेज में कांग्रेस द्वारा आयोजित बूथ स्तरीय न्याय सम्मेलन में केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला गया।

मनरेगा से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं, रोजगार हर नागरिक का हक: कांग्रेस महासचिव सुशील पासी
Published By- Diwaker Mishra

रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट

रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जनपद के महाराजगंज स्थित अंबेडकर महिला डिग्री कॉलेज में कांग्रेस द्वारा आयोजित बूथ स्तरीय न्याय सम्मेलन में केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला गया।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सुशील पासी ने कहा कि रोजगार की गारंटी देना सरकार का संवैधानिक दायित्व है और मनरेगा जैसे कानून को कमजोर करने की किसी भी कोशिश का कांग्रेस डटकर विरोध करेगी।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुशील पासी ने कहा कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम ने करोड़ों गरीब और ग्रामीण परिवारों को सम्मान के साथ जीने का अवसर दिया है, लेकिन मौजूदा सरकार इसे खत्म करने की साजिश कर रही है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस मनरेगा की रक्षा के लिए देशभर में आंदोलन करेगी और मजदूरों के हक की लड़ाई सड़कों पर लड़ी जाएगी। उन्होंने मांग की कि यदि सरकार वास्तव में सुधार चाहती है तो मनरेगा मजदूरी को बढ़ाकर 400 प्रतिदिन किया जाए।

सम्मेलन में भाजपा पर किसान, मजदूर और नौजवान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए सुशील पासी ने कहा कि SIR के माध्यम से मताधिकार पर भी खतरा मंडरा रहा है और भाजपा वोट के अधिकार को सीमित करना चाहती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला महासचिव व बछरावां विधानसभा प्रभारी मोहम्मद इलियास ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में वोटर लिस्ट की गहन जांच करें और जिन नागरिकों के नाम सूची से कट गए हैं, उन्हें दोबारा जुड़वाने की जिम्मेदारी निभाएं। सम्मेलन का संचालन मोहम्मद उमर ने किया।

कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर सामाजिक सरोकार का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें जिला सचिव प्रदीप चौधरी, शकुंतला मौर्य, वीरेंद्र यादव, डॉ. प्रशांत रावत, योगेश जी, मोहम्मद अजमल खान, भगवानदीन फौजी, ब्लॉक अध्यक्ष सच्चिदानंद त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।