औरैया में बड़ा प्रशासनिक एक्शन: लिफाफा लेते वीडियो वायरल, एसडीएम राकेश कुमार तत्काल हटाए गए, अजय आनन्द बर्मा बने नए एसडीएम

एसडीएम औरैया राकेश कुमार का कार्यालय के भीतर लिफाफा लेते हुए कथित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी और भ्रष्टाचार की आशंका को जन्म दे दिया।

औरैया में बड़ा प्रशासनिक एक्शन: लिफाफा लेते वीडियो वायरल, एसडीएम राकेश कुमार तत्काल हटाए गए, अजय आनन्द बर्मा बने नए एसडीएम
REPORTED BY - ARUN BAJPAI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

औरैया/जनमत न्यूज। जिले में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल उस समय देखने को मिला जब एसडीएम औरैया राकेश कुमार का कार्यालय के भीतर लिफाफा लेते हुए कथित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी और भ्रष्टाचार की आशंका को जन्म दे दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी औरैया ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीएम राकेश कुमार को उनके पद से तत्काल हटा दिया।

जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए वीडियो की जांच की जिम्मेदारी एडीएम औरैया को सौंपी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यह कदम शासन की शून्य सहिष्णुता नीति के तहत उठाया गया है ताकि सरकारी कार्यप्रणाली की पारदर्शिता और ईमानदारी पर आमजन का विश्वास बना रहे।

इस बीच प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से नए एसडीएम औरैया के रूप में अजय आनन्द बर्मा की तैनाती कर दी है। उनकी नियुक्ति के बाद से ही जिलेवासियों में उम्मीद जगी है कि प्रशासनिक कामकाज और भी सुचारु ढंग से आगे बढ़ेगा।

पूरे जिले में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इसे शासन-प्रशासन की सख्ती और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के संकल्प से जोड़कर देख रहे हैं। आमजन ने जिलाधिकारी के इस निर्णय का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगेगी।