दो सगी बहनों के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली से एक की हुई दर्दनाक मौत, दूसरी बुरी तरह झुलसी
जिले के सकीट थाना क्षेत्र के भगवन्तपुर गांव में खेतों में काम कर रही दो सगी बहनों के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी। बिजली की चपेट में आने से दोनों बहने गंभीर रूप से झुलस गईं।

एटा/जनमत। जिले के सकीट थाना क्षेत्र के भगवन्तपुर गांव में खेतों में काम कर रही दो सगी बहनों के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी। बिजली की चपेट में आने से दोनों बहने गंभीर रूप से झुलस गईं। वहीं आस पास खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर दौड़ कर पहुंचे। गंम्भीर अवस्था में दोनों बहनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकीट में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने चिंताजनक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने दोनों किशोरियों को एटा के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने 17 वर्षीया दीक्षा पुत्री मलखान सिंह को परीक्षण के दौरान मृत घोषित कर दिया है। वहीं सपना उम्र 18 वर्ष का एटा के जिला मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है। हालत चिंताजनक बताई जा रही है।किशोरी की मौत के बाद परिजनों का बुरा हाल है। घर में मातम पसरा हुआ है। किशोरी की मौत के बाद मां लिपट कर विलाप करते नजर आ रही है। सूचना मिलते ही सकीट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक किशोरी के शब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
मृत किशोरी के ताऊ के बेटे ने जानकारी देते बताया कि दोनों बहने और एक भाई खेत में भूसा इकट्ठा कर रहे थे मौसम बिगड़ रहा था। तभी अचानक बिजली तड़की और हादसा हो गया। दोनों बहने चपेट में आ गई।