बहराइच: हत्या पीड़ित परिवारों से मिला सपा का डेलिगेशन, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
बहराइच जनपद के पयागपुर और रानीपुर इलाके में एक सप्ताह पूर्व हुई दो हत्याओं के मामले में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के विधायकों का एक डेलिगेशन बहराइच पहुँचा और दोनों पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।
बहराइच से रिजवान खान की रिपोर्ट
बहराइच/जनमत न्यूज़। उप्र के बहराइच जनपद के पयागपुर और रानीपुर इलाके में एक सप्ताह पूर्व हुई दो हत्याओं के मामले में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के विधायकों का एक डेलिगेशन बहराइच पहुँचा और दोनों पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।
सपा विधायक आनंद यादव एवं मुकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में सपा का डेलिगेशन मृतकों के पीड़ित परिवारों से मिलकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
आप को बता दें कि 13 जनवरी को पयागपुर के कटहरी बाग में खेत मे सो रहे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जगदेव की अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या कर दी गयी थी जबकि रानीपुर के निबिया में ननकऊ की हत्या कर दी गयी थी। हत्या के बाद से एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों को पकड़ नही पाई है जिसको लेकर पीड़ित परिवार न्याय की गुहार कर रहा है।
पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि सड़क से सदन तक आवाज उठाकर न्याय दिलाने का काम किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई दो व्यक्तियों की हत्या के बाद से पुलिस के हाथ पूरी तरीके से खाली हैं जिसकी वजह से पीड़ित परिवार मायूसी भरी निगाहों से न्याय की आस लगाए बैठे हैं। जिन्हें हर हाल में न्याय दिलवाया जाएगा। सपा डेलिगेशन ने कानून व्यवस्था की शिथिलता पर भी सवाल उठाया।

Janmat News 
