“नौजवान बहकावे में न आएं, अमन-चैन बनाए रखें” — मोहम्मद खालिद
सोशल मीडिया पर चल रहे “I Love Mohammad” ट्रेंड को लेकर बरेली में बवाल के बाद अब हरदोई में अंजुमन इस्लामिया के जिला अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद खालिद ने नौजवानों और आम लोगों से अमन-चैन बनाए रखने की अपील की है।
हरदोई/जनमत न्यूज। सोशल मीडिया पर चल रहे “I Love Mohammad” ट्रेंड को लेकर बरेली में बवाल के बाद अब हरदोई में अंजुमन इस्लामिया के जिला अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद खालिद ने नौजवानों और आम लोगों से अमन-चैन बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नबी से मोहब्बत जताने का असली तरीका ट्रेंड, नारे या बैनर नहीं बल्कि अच्छे अमल और इंसानियत की राह पर चलना है।
एडवोकेट खालिद ने कहा कि नौजवान अक्सर जल्दबाज़ी में भड़क जाते हैं जिससे माहौल बिगड़ने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि अगर कहीं मज़हब या नबी पर आपत्तिजनक टिप्पणी होती है तो उसका हल कानून के दायरे में ही तलाश करें।
उन्होंने लोगों से अपील की कि कोई भी ऐसा काम न करें जिससे अमन-ओ-अमान को नुक़सान पहुँचे। साथ ही चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट को न तो शेयर करें और न ही फ़ॉरवर्ड करें।
अंत में उन्होंने कहा कि इंसानियत, अमन और भाईचारे को बनाए रखना ही असली संदेश है और समाज के हर तबके को मिलकर इसकी हिफ़ाज़त करनी चाहिए।

Janmat News 
