एसपी ने तीन नये कानूनो के क्रियान्वयन हेतु उपनिरीक्षकगण को 41 टेबलेट व BPO को दिया 709 मोबाइल 

रिजर्व पुलिस लाइन में तीन नये कानूनो (भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023) के क्रियान्वयन हेतु जनपद के उपनिरीक्षकगण को 41 टेबलेट व BPO (बीट पुलिस ऑफिसर) को 709 मोबाइल वितरण किये गए

एसपी ने तीन नये कानूनो के क्रियान्वयन हेतु उपनिरीक्षकगण को 41 टेबलेट व BPO को दिया 709 मोबाइल 
REPORTED BY - GULAM NAVI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/जनमत। आज पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में तीन नये कानूनो (भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023) के क्रियान्वयन हेतु जनपद के उपनिरीक्षकगण को 41 टेबलेट व BPO (बीट पुलिस ऑफिसर) को 709 मोबाइल वितरण किये गए व उसकी उपयोगिता के संबन्ध में जानकारी भी दी गई।
बतादें कि ज्यादातर कानूनी प्रक्रियाओं को डिजिटलाइज करने का प्रावधान इन कानूनों में किया गया है। नए आपराधिक कानूनों में अत्याधुनिकतम तकनीकों को शामिल किया गया है। पुलिस कार्यों में पारदर्शिता व दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण पहल की गयी है। उपनिरीक्षकगण/ बीपोओ को टेबलेट व मोबाइल मिलने से नवीन कानूनों के प्रभावी पालन डिजिटल रिकार्डिंग, रियल टाइम डेटा सग्रहण तथा समय से सूचना प्रेषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे जिससे पुलिसिंग प्रणाली और अधिक सशक्त बनेगी तथा जिससे जनता को शीघ्र न्याय, सुरक्षित वातावरण व भरोसेमंद कानून व्यवस्था प्राप्त होगी।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर बृजनन्दन राय, क्षेत्राधिकारी लाइन श्रीमती ज्योतिश्री, क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ जितेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।