नीम का विशाल वृक्ष गिरने से बाइक सवार युवक की मौत, CCTV में कैद हुआ हादसा
बारिश से बचने के लिए नीम के पेड़ के नीचे खड़ा एक बाइक सवार युवक उसकी चपेट में आ गया। अचानक पेड़ गिरने से युवक गंभीर रूप से दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बुलंदशहर/जनमत न्यूज। जिले के थाना छतारी क्षेत्र अंतर्गत सहर गेट पर सोमवार को बारिश के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। बारिश से बचने के लिए नीम के पेड़ के नीचे खड़ा एक बाइक सवार युवक उसकी चपेट में आ गया। अचानक पेड़ गिरने से युवक गंभीर रूप से दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
यह दर्दनाक हादसा पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसने पूरे घटनाक्रम को साफ-साफ दिखा दिया। मृतक युवक की पहचान पहासू के बनैल गाँव निवासी के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Janmat News 
