मौनी अमावस्या स्नान पर्व को लेकर कौशाम्बी प्रशासन अलर्ट, डायवर्जन व्यवस्था का निरीक्षण

प्रयागराज जोन के एडीजी ज्योति नारायण ने कौशाम्बी पहुंचकर जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर बनाए गए डायवर्जन प्वाइंट का निरीक्षण किया।

मौनी अमावस्या स्नान पर्व को लेकर कौशाम्बी प्रशासन अलर्ट, डायवर्जन व्यवस्था का निरीक्षण
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कौशाम्बी से राहुल भट्ट की रिपोर्ट —

कौशाम्बी/जनमत न्यूज़। प्रयागराज में चल रहे महा माघ मेले के दौरान मौनी अमावस्या स्नान पर्व को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए कौशाम्बी जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन द्वारा विशेष तैयारियां की गई हैं।

इसी क्रम में प्रयागराज जोन के एडीजी ज्योति नारायण ने कौशाम्बी पहुंचकर जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर बनाए गए डायवर्जन प्वाइंट का निरीक्षण किया। एडीजी ने एनएच-2 स्थित सकाढ़ा डायवर्जन प्वाइंट पर यातायात प्रबंधन, सुरक्षा इंतजाम और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान एडीजी ज्योति नारायण ने पुलिस अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और नेशनल हाईवे के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि यातायात सुचारू रखा जाए और प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने डायवर्जन व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू करने, संकेतक लगाने, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती और निरंतर निगरानी बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।

प्रशासन के अनुसार मौनी अमावस्या स्नान पर्व के अवसर पर लाखों श्रद्धालु कौशाम्बी जनपद के रास्ते प्रयागराज पहुंचेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन, सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी तंत्र को और अधिक मजबूत किया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं ताकि माघ मेला स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराया जा सके।