दबंगों ने श्मशान भूमि पर किया कब्जा, दो गज ज़मीन को तरसी मृतक युवक की अर्थी

गांव वालों ने बताया कि श्मशान की यह जमीन सरकारी रकबा है, जिस पर लंबे समय से कुछ दबंग लोगों ने कब्जा कर रखा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि कब्जा हटवाकर श्मशान घाट को मुक्त कराया जाए, ताकि भविष्य में किसी मृतक को ऐसी अपमानजनक स्थिति का सामना न करना पड़े।

दबंगों ने श्मशान भूमि पर किया कब्जा, दो गज ज़मीन को तरसी मृतक युवक की अर्थी
REPORTED BY - AJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अलीगढ़/जनमत न्यूज़। जनपद के इगलास तहसील क्षेत्र के गांव नौगवां में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 19 वर्षीय युवक की मृत्यु के बाद उसके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए दो गज जमीन तक नहीं मिली। गांव के श्मशान घाट पर दबंगों के कब्जे के कारण मृतक की अर्थी घंटों तक गांव में ही पड़ी रही।

जानकारी के अनुसार, नौगवां निवासी 19 वर्षीय युवक की मृत्यु हृदय गति रुकने से हो गई थी। जब परिजन शव को लेकर श्मशान घाट पहुंचे तो दबंगों ने श्मशान की चार बीघा जमीन पर कब्जा कर रखा था और अंतिम संस्कार करने से रोक दिया। मृतक के परिवार ने बार-बार निवेदन किया, लेकिन दबंग नहीं माने।

परिजनों ने मजबूर होकर पुलिस से मदद मांगी। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हस्तक्षेप कर विवाद को शांत कराया। पुलिस की मौजूदगी में अंततः मृतक युवक का श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कराया गया।

गांव वालों ने बताया कि श्मशान की यह जमीन सरकारी रकबा है, जिस पर लंबे समय से कुछ दबंग लोगों ने कब्जा कर रखा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि कब्जा हटवाकर श्मशान घाट को मुक्त कराया जाए, ताकि भविष्य में किसी मृतक को ऐसी अपमानजनक स्थिति का सामना न करना पड़े।