भदोही में मुस्लिम समुदाय का प्रदर्शन, पुलिस ने दर्जनभर संदिग्धों को हिरासत में लिया
प्रदर्शनकारियों ने नमाज के बाद गलियों और सड़कों में जुलूस निकाला और हाथों में आई लव मोहम्मद के बैनर व तख्तियां लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से संबंधित एफआईआर वापस लेने की मांग भी की।
भदोही/जनमत न्यूज। कानपुर में जश्न-ए-चिरागा के दौरान आई लव मोहम्मद लिखने के मामले को लेकर भदोही जिले के भदोही नगर माधव सिंह मोहल्ला और औराई थाना क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नमाज के बाद गलियों और सड़कों में जुलूस निकाला और हाथों में आई लव मोहम्मद के बैनर व तख्तियां लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से संबंधित एफआईआर वापस लेने की मांग भी की।
प्रदर्शन के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि प्रदर्शनकारियों ने ‘सर तन से जुदा’ जैसे भड़काऊ नारे लगाए और माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। वीडियो में स्पष्ट रूप से हिंसक नारेबाजी सुनने को मिली। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद भदोही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने दर्जनभर संदिग्धों को हिरासत में लिया और विधिक कार्यवाही में जुट गई।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्राप्त सूचना के आधार पर थाना भदोही और औराई क्षेत्र में कुछ अवांछित तत्वों द्वारा उत्तेजक भाषा और नारेबाजी की जा रही थी। यह सामाजिक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचा सकती थी। पुलिस ने संबंधित अभियोग दर्ज कर संदिग्धों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई आरंभ कर दी है।

Janmat News 
