तेज़ रफ्तार ट्रक ने मिनी बस और फार्च्यूनर को मारी टक्कर, भाजपा नेता के गनर की मौत, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल

बिलसुरी के पास हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पहले फार्च्यूनर से फिर मिनी बस से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को बाहर निकालने में पुलिस की मदद की।

तेज़ रफ्तार ट्रक ने मिनी बस और फार्च्यूनर को मारी टक्कर, भाजपा नेता के गनर की मौत, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल
REPORTED BY - SATYAVEER SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बुलंदशहर/जनमत न्यूज़। सिकंदराबाद क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे-34 पर बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तेज रफ्तार ट्रक ने एक मिनी बस और फार्च्यूनर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक टक्कर के बाद खुद भी पलट गया। इस भीषण सड़क हादसे में भाजपा नेता के निजी गनर की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिलसुरी के पास हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पहले फार्च्यूनर से फिर मिनी बस से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को बाहर निकालने में पुलिस की मदद की।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां कई यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक भाजपा नेता का निजी गनर बताया गया है, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही एसपी सिटी सहित उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य तेज कराया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया था, जिसे ग्रामीणों की मदद से वाहनों को किनारे कर सुचारू किया गया।

पुलिस ने तीनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे का मुख्य कारण ट्रक की तेज रफ्तार और अचानक नियंत्रण खोना बताया जा रहा है।