मुजफ्फरनगर के ग्राम बागो वाली में श्मशान घाट की भूमि पर दबंगों का कब्जा, ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पर दिया धरना
ग्राम के दलित समाज के लोगों का आरोप है कि गांव के कुछ दबंगों ने श्मशान घाट की जमीन पर कब्जा कर रखा है, जिससे उन्हें अंतिम संस्कार करने में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज। जनपद मुजफ्फरनगर के ब्लॉक सदर क्षेत्र के ग्राम बागो वाली में श्मशान घाट की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्राम के दलित समाज के लोगों का आरोप है कि गांव के कुछ दबंगों ने श्मशान घाट की जमीन पर कब्जा कर रखा है, जिससे उन्हें अंतिम संस्कार करने में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें अपनों के शव कीचड़ भरे रास्तों और जंगल के रास्ते से होते हुए ले जाने पड़ते हैं, जिससे मानवता को ठेस पहुंच रही है। इस संबंध में उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों और जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
आखिरकार अपनी समस्याओं से आहत होकर गांव के सैकड़ों लोग सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।
उन्होंने जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपकर श्मशान घाट की जमीन को तत्काल कब्जा मुक्त कराने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।