दहेज उत्पीड़न पीड़िता को प्रशासन ने दिलाया न्याय
जिले की ऊंचाहार तहसील में तैनात लेखपाल पंकज वर्मा की पत्नी विजय लक्ष्मी वर्मा को आखिरकार आज जिला प्रशासन और वन स्टॉप सेंटर की संयुक्त कार्रवाई से अपने ससुराल में फिर से रहने का अधिकार मिल गया।

रायबरेली/जनमत न्यूज। जिले की ऊंचाहार तहसील में तैनात लेखपाल पंकज वर्मा की पत्नी विजय लक्ष्मी वर्मा को आखिरकार आज जिला प्रशासन और वन स्टॉप सेंटर की संयुक्त कार्रवाई से अपने ससुराल में फिर से रहने का अधिकार मिल गया।
बतादें कि डंगरी चक मलिक भीटी थाना डलमऊ निवासी लेखपाल पंकज वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी विजय लक्ष्मी से दहेज की मांग को लेकर न सिर्फ मारपीट की, बल्कि घर से निकाल भी दिया। पीड़िता अपनी बीमार बच्ची के साथ न्याय की गुहार लगाती रही। इस प्रकरण में पहले से रिपोर्ट दर्ज है, बावजूद इसके आरोपी पति और परिवार महिला को ससुराल में स्वीकार करने को तैयार नहीं थे।
थक-हारकर विजय लक्ष्मी ने जिलाधिकारी कार्यालय का दरवाजा खटखटाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने तत्काल संज्ञान लिया और थाना पुलिस के साथ वन स्टॉप सेंटर की आस्था सोनकर एवं रचना को जिम्मेदारी सौंपी कि महिला को पूरी सुरक्षा के साथ ससुराल पहुंचाया जाए।
शुक्रवार को टीम ने गांव पहुंचकर कड़ी मशक्कत और समझाइश के बाद विजय लक्ष्मी को उसके ससुराल में पुनः स्थापित कराया। इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।