विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, छोटे परिवार और सही उम्र में मातृत्व पर दिया जोर

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर “माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही” थीम के अंतर्गत डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केंद्र, जुग्गौर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, छोटे परिवार और सही उम्र में मातृत्व पर दिया जोर
REPORTED BY - SHAILENDRA SHARMA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

लखनऊ/जनमत न्यूज। 11 जुलाई 2025 को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर “माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही” थीम के अंतर्गत डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केंद्र, जुग्गौर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम निदेशक प्रो.(डॉ.) सी.एम. सिंह, डीन प्रो.(डॉ.) प्रद्युम्न सिंह तथा सीएमएस प्रो. (डॉ.) विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) एस.डी. काण्डपाल के स्वागत भाषण एवं डॉ. विनीता शुक्ला की स्वरचित कविता से हुआ।

प्रो. काण्डपाल ने समाज में परिवार नियोजन की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए माता-पिता की शारीरिक और मानसिक परिपक्वता को स्वस्थ संतान के लिए आवश्यक बताया।

मुख्य अतिथि निदेशक प्रो. (डॉ.) सी.एम. सिंह ने बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणाम, छोटे परिवार के लाभ और पुरुषों की सक्रिय भागीदारी पर विशेष जोर दिया।

डॉ. नीलाभ अग्रवाल ने पुरुष नसबंदी (वेसेक्टॉमी) पर विस्तृत व्याख्यान देते हुए प्रक्रिया, लाभ और इससे जुड़ी भ्रांतियों का निवारण किया।

कार्यक्रम में दंपति जोड़ों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें सभी ने उत्साह से भाग लिया।

अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम का समापन डॉ. विनीता शुक्ला के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की संपूर्ण टीम, फैकल्टी, रेजिडेंट्स और स्वास्थ्यकर्मियों ने आयोजन में सक्रिय योगदान दिया।