अयोध्या से काशी जा रही बस ट्रेलर से टकराई, 4 श्रद्धालुओं की मौत
अयोध्या से काशी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर ट्रक से जा टकराई। हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

जौनपुर/जनमत न्यूज। जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। अयोध्या से काशी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर ट्रक से जा टकराई। हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस और ट्रेलर को सड़क से हटाया गया, ताकि यातायात सुचारू हो सके।
इस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। साथ ही घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का आदेश दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बस में 40 से अधिक श्रद्धालु सवार थे, जो अयोध्या से काशी दर्शन के लिए जा रहे थे। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है।