आधुनिक सुविधाओं से लैस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू की प्रदेश लेवल पर हो रही चर्चा

कौशांबी जनपद के सिराथू स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. संजय कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं को फल वितरित किए

आधुनिक सुविधाओं से लैस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू की प्रदेश लेवल पर हो रही चर्चा
Reported By- Rahul Bhatt, Published By- A.K. Mishra

कौशांबी/जनमत न्यूज़:- कौशांबी जनपद के सिराथू स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. संजय कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं को फल वितरित किए और चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का स्वयं जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने दवाओं की उपलब्धता, स्वच्छता, और मरीजों के उपचार की गुणवत्ता का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल स्टाफ को सख्त निर्देश दिए कि हर आने वाले मरीज को नियमबद्ध और गुणवत्तापूर्ण इलाज दिया जाए।

डॉ. संजय कुमार ने बताया कि जिले के जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज से अटैच किए जाने के बाद, तहसील स्तर पर स्थित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को धीरे-धीरे उन्नत स्वरूप में विकसित किया जा रहा है। इस क्रम में सिराथू का सीएचसी भी एक प्रमुख मॉडल बनकर उभर रहा है।

उन्होंने जानकारी दी कि सिराथू सीएचसी में मई माह के दौरान 24 गर्भवती महिलाओं की सिजेरियन डिलीवरी सफलता पूर्वक कराई गई, जो किसी ग्रामीण सीएचसी के लिए एक रिकॉर्ड मानी जा रही है।

सीएमओ ने यह भी बताया कि यह सीएचसी केवल एक साधारण स्वास्थ्य केंद्र नहीं, बल्कि फर्स्ट रेफरल यूनिट (FRU) के रूप में कार्य कर रहा है। हाल के महीनों में सिजेरियन मामलों में मिली सफलता को लेकर न सिर्फ जिलाधिकारी और मंडलायुक्त ने सराहना की है, बल्कि प्रदेश स्तर पर भी प्रशंसा मिली है।

डॉ. संजय कुमार का यह भी कहना है कि सिराथू का यह स्वास्थ्य केंद्र निकट भविष्य में एक आदर्श जिला अस्पताल का विकल्प बनकर सामने आएगा। फिलहाल सर्जन सहित कुछ तकनीकी स्टाफ की कमी है, जिसे शीघ्र दूर करने की प्रक्रिया चल रही है।