पत्नी की पिटाई से कर्मचारी की मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

राजेश कुमार की उसकी पत्नी ने बेरहमी से पिटाई की थी, जिसमें उसे सिर पर गंभीर चोटें आई थीं।

पत्नी की पिटाई से कर्मचारी की मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बीएसए ऑफिस में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहे राजेश कुमार की मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतक के पिता पुत्तू लाल ने अपनी बहू सावित्री देवी पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को तहरीर सौंपी है।

जानकारी के अनुसार, 26 जून 2025 को राजेश कुमार की उसकी पत्नी ने बेरहमी से पिटाई की थी, जिसमें उसे सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। इस घटना की रिपोर्ट 27 जून को कोतवाली नगर में अपराध संख्या 304/25 के तहत दर्ज की गई थी।

इलाज के दौरान राजेश कभी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो पाया और आखिरकार 20/21 अगस्त की रात उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पुरानी सिर की चोटें बताया गया है।

मृतक के पिता पुत्तू लाल का आरोप है कि नौकरी और फंड-पेंशन पर कब्जा करने के लिए बहू सावित्री देवी ने उनके बेटे की जान ले ली। उन्होंने मांग की है कि मुकदमे में धारा 103(1) बीएनएस (हत्या) जोड़ी जाए और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाए।