पुलिस की मौजूदगी में आपसी विवाद में चली गोली, युवक गंभीर रूप से घायल

विवाद की शुरुआत मामूली झगड़े से हुई थी। पहले कहासुनी हुई, फिर लाठी-डंडे चले और देखते ही देखते दिनेश यादव नामक युवक ने अपने भाई के लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चला दी। गोली विकास यादव नामक युवक के पेट में जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।

पुलिस की मौजूदगी में आपसी विवाद में चली गोली, युवक गंभीर रूप से घायल
REPORTED BY - PRADEEP YADAV, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कुशीनगर/जनमत न्यूज। जिले के कोतवाली पड़रौना क्षेत्र के खिरकिया गांव में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और देखते ही देखते गोलियां चल गईं। इस घटना में एक युवक के पेट में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस चौकी से कुछ ही कदम की दूरी पर हुई इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विवाद की शुरुआत मामूली झगड़े से हुई थी। पहले कहासुनी हुई, फिर लाठी-डंडे चले और देखते ही देखते दिनेश यादव नामक युवक ने अपने भाई के लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चला दी। गोली विकास यादव नामक युवक के पेट में जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।

सबसे हैरानी की बात यह रही कि जब विवाद शुरू हुआ तब मौके पर पुलिस कर्मी मौजूद थे, और गोली चलने के समय भी पुलिस वहीं थी। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक हाथ में पिस्टल लिए इधर-उधर घूमता दिख रहा है, जबकि पास में खड़े पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने नज़र आए और गोली चलने की आशंका से भीड़ से अलग हटते दिखे।

घायल विकास यादव को पुलिस ने आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज कुशीनगर भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक बताई और उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

इस घटना पर सीओ सदर अजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पड़रौना में अपराध संख्या 451/2025 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।

इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली और तत्परता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस शुरू से ही सख्ती दिखाती तो गोली चलने जैसी स्थिति नहीं आती।