दूध लेने गए बाप-बेटे को दबंगों ने मारी गोली, हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज रेफर 

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र के रंग महल इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना उस वक्त सामने आई है, जब देर शाम एक पिता अपने घर से दुकान पर दूध लेने के लिए गया था। तभी दबंगों ने उसके बेटे के ऊपर गोली चला दी। बदमाशों द्वारा बेटे को गोली मारते हुए देख दूध लेने आया पिता ने बेटे को बदमाशों के चुंगल से बचाने के लिए पहुंचा।

दूध लेने गए बाप-बेटे को दबंगों ने मारी गोली, हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज रेफर 

अलीगढ़/जनमत। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र के रंग महल इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना उस वक्त सामने आई है, जब देर शाम एक पिता अपने घर से दुकान पर दूध लेने के लिए गया था। तभी दबंगों ने उसके बेटे के ऊपर गोली चला दी। बदमाशों द्वारा बेटे को गोली मारते हुए देख दूध लेने आया पिता ने बेटे को बदमाशों के चुंगल से बचाने के लिए पहुंचा। तो उक्त बदमाशों ने उसके सीने में गोली मार दी। दबंग बदमाशों द्वारा बाप बेटे को गोली मारे जाने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा गोली लगने से घायल दोनों बाप बेटे को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। तो वही पुलिस बाप बेटे को गोली मारकर मौके से फरार हुए दबंगो को तलाश करते हुए मामले की जांच में जुटी है।

आपको बता दें कि पति और बेटे के साथ हुई गोलीकांड की घटना को लेकर थाना सासनी गेट क्षेत्र के जयगंज पठान मोहल्ला निवासी पीड़ित महिला संगीता यादव पत्नी संदीप यादव ने बताया कि उसका पति देर शाम अपने घर से दुकान पर दूध लेने के लिए गया था। तभी मोहल्ले के बच्चे भागे-भागे उसके पास पहुंचे और बताया कि दूसरे मोहल्ले के युवक विकास सक्सेना ने रंग महल इलाके में उसके पति और बेटे कृष्णा के ऊपर गोली चला दी। इस दौरान बेटे कृष्णा को बचाने के चक्कर में गोली उसके बेटे को छूकर निकल गई। तो वहीं उसके पति के सीने में गोली मार दी। उक्त दबंग युवक द्वारा उसके पति और बेटों को गोली मारे जाने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गोली लगने से घायल पति और बेटे को उपचार के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसके पति संदीप यादव की हालत को बेहद ही गंभीर देखते हुए एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां गंभीर हालत में उसके पति का उपचार जारी है। संगीता यादव का आरोप है कि उसके पति और बेटे को गोली मारने वाला युवक अपने घर में जुआ सट्टे का काम करता है। साथ ही उसकी और उसके परिवार की गोली मारने वाले युवक के साथ कोई पुरानी रंजिश नहीं है। लेकिन एक बार जब वह उसके घर के बाहर से गुजर रही थी। तब उसको देखकर बिना किसी वजह के उसके साथ उक्त व्यक्ति द्वारा गंदी-गंदी गाली गलौज की गईं। वही एक बार जब दबंग युवक के बेटे ने उसके बेटे के साथ गाली गलौज की थी। बेटे के साथ की गईं गाली गलौज की शिकायत करने को लेकर पुलिस के साथ उसके घर पहुंची थी। जहां उक्त व्यक्ति की पत्नी ने अपने बेटे को समझाने के बजाय उल्टा पुलिस के सामने उसके साथ बदतमीजी कर दी। वही पीड़ित महिला ने उसके पति और बेटे को गोली मारने वाले दबँग पिता और पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए शख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

REPORTED BY - AJAY KUMAR

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR