शारदा नदी में आई बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त, लखीमपुर खीरी के कई गांव जलमग्न
लगातार बढ़ते जलस्तर से दर्जनों गांव प्रभावित हैं और लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीणों के सामने भोजन, पशुओं के चारे और बच्चों की पढ़ाई जैसी मूलभूत समस्याएं खड़ी हो गई हैं।

लखीमपुर खीरी/जनमत न्यूज। जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील पलिया और गोला तहसील क्षेत्र अंतर्गत बिजुआ में शारदा नदी में आई बाढ़ ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लगातार बढ़ते जलस्तर से दर्जनों गांव प्रभावित हैं और लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीणों के सामने भोजन, पशुओं के चारे और बच्चों की पढ़ाई जैसी मूलभूत समस्याएं खड़ी हो गई हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घरों में पानी घुसने से लोगों को पलायन करने तक की नौबत आ गई है।
बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए रूरा सुल्तानपुर गांव में युवा संगठन ने आगे आकर भोजन वितरण कराया। पीड़ित ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए प्रशासन से राहत शिविर, दवा और चारे की तत्काल व्यवस्था की मांग की।
जानकारी के मुताबिक, बनबसा बांध से लगातार छोड़े जा रहे पानी की वजह से शारदा नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। इसका सीधा असर लखीमपुर खीरी की पांच तहसील क्षेत्रों पर पड़ा है, जहां किसानों की फसलें और घर पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू करने की अपील की है, ताकि हालात और न बिगड़ें।