अयोध्या में पुलिस वाले की गुंडागर्दी युवक को जड़े थप्पड़ फिर प्रसाद से भरा ठेला पलटा !

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पुलिस वाले की एक हरकत से खाकी शर्मसार हो गई. यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अयोध्या पुलिस का एक सिपाही ठेले वाले युवक की बेरहमी से पिटाई करता दिखाई दे रहा है....

अयोध्या में पुलिस वाले की गुंडागर्दी युवक को जड़े थप्पड़ फिर प्रसाद से भरा ठेला पलटा !
publishesd by- JYOTI KANOJIYA

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पुलिस वाले की एक हरकत से खाकी शर्मसार हो गई. यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अयोध्या पुलिस का एक सिपाही ठेले वाले युवक की बेरहमी से पिटाई करता दिखाई दे रहा है. यह घटना श्रीराम जन्मभूमि के निकासी द्वार के पास की बताई जा रही है. वीडियो सामने आने के बाद से लोग अयोध्या पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.

ठेले पर प्रसाद बेचकर अपना जीवन यापन करने वाला पीड़ित युवक मध्यप्रदेश का रहने वाला सोनू कुशवाहा है. वह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या आया था और तभी से मंदिर परिसर के आसपास प्रसाद बेचकर अपनी रोज़ी-रोटी चला रहा था. शुक्रवार सुबह सोनू श्रीराम हॉस्पिटल के बगल में निकासी द्वार के पास अपना ठेला लगाकर प्रसाद बेच रहा था.

सिपाही ने जड़ा थप्पड़
इसी दौरान थाना राम जन्मभूमि में तैनात सिपाही अनूप पांडे वहां पहुंचा और सोनू को ठेला हटाने को बोला. सोनू ने सिपाही की बात मानते हुए ठेला वहां से आगे बढ़ा दिया. लेकिन कुछ देर बाद जब वह उसी रास्ते से गुजर रहा था, तो सिपाही अनूप पांडे दोबारा उससे भिड़ गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिपाही ने सोनू को गालियां दीं और थप्पड़ जड़ दिया. इतना ही नहीं, उसने सोनू का ठेला पलट दिया, जिससे ठेले पर रखा सारा प्रसाद सड़क पर बिखर गया.

इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोग अयोध्या पुलिस की इस बर्बरता पर नाराज़गी जाहिर करने लगे. वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

युवक की मौसी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
वहीं, सोनू की मौसी प्रीति कुशवाहा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि सिपाही ने सोनू को डंडे से पैर पर मारा, जिससे उसके पैरों में सूजन और गांठ पड़ गई है. प्रीति ने यह भी कहा कि पुलिस वाले उनसे भी बदसलूकी कर रहे थे और गालियां दे रहे थे. उनका आरोप है कि पुलिसवाले ठेला लगाने के बदले 500 रुपये रिश्वत मांग रहे थे.सोनू की मां पूनम कुशवाहा ने भी पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, मेरे बेटे को पुलिस वाले ने डंडे से मारा, उसका ठेला पलट दिया और प्रसाद सड़क पर फेंक दिया. मेरे बच्चे के पैर में बहुत चोट आई है.