दिल्ली को दहलाने वाले आतंकी डॉ. उमर का पुलवामा में घर जमींदोज, ग्रामीणों ने खोले चौंकाने वाले राज

दिल्ली के लाल किला विस्फोट को अंजाम देने वाले आतंकी डॉ. उमर उन नबी का जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के कोइल गांव में पैतृक घर ध्वस्त कर दिया गया है।

दिल्ली को दहलाने वाले आतंकी डॉ. उमर का पुलवामा में घर जमींदोज, ग्रामीणों ने खोले चौंकाने वाले राज
Published By- Diwaker Mishra

नई दिल्ली/ पुलवामा/जनमत न्यूज़। दिल्ली के लाल किला विस्फोट को अंजाम देने वाले आतंकी डॉ. उमर उन नबी का जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के कोइल गांव में पैतृक घर ध्वस्त कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि उमर गुमसुम रहता था। वह जरूरत पर ही घर से बाहर निकलता था। कई लोग तो उसका नाम तक नहीं जानते हैं। कोइल के छोटे बाजार में पहले तो मीडिया से बात करने से लोग कतराते रहे।

फोटो या वीडियो न लेने का आश्वासन देने के बाद कुछ लोग बात करने के लिए माने। एक किराना दुकानदार मोहम्मद शफी से डॉ. उमर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उसे बचपन से देखते आया हूं। जिस तरह से लड़के बाजार में घूमते हैं वैसे उसे कभी घूमते नहीं देखा।

वह पांच वक्त नमाज पढ़ता था, वो भी घर पर ही। लोगों से कम बात करता था। उमर की दिल्ली ब्लास्ट में भूमिका पर शफी बोले, हमने जब मीडिया के जरिये यह बात सुनी तो हमारे पैरों तले से जमीन खिस्क गई। एक अन्य स्थानीय बशीर अहमद ने कहा कि उमर को गांव के एक लाख के करीब लोगों में केवल 1500 ही उसे जानते थे। उमर तो इन 1500 को भी नहीं जानता था।

युवक बोला-मामले की जांच होनी चाहिए

बाजार के बाद हमने उमर के घर की ओर रुख किया। करीब 200 मीटर तक संकरी गलियों में से आगे बढ़ते हुए हम उसके घर के गेट के पास पहुंचे। उमर के घर में लोगों का आना-जाना लगा हुआ था। घर के गेट के बाहर कुछ युवक थे। उनका भी यही कहना था कि वो धार्मिक प्रवृति का था। युवा आबिद (बदला हुआ नाम) ने कहा कि इस परिवार का कोई शख्स ऐसा नहीं था। उमर ने यदि ऐसा किया है तो जांच होनी चाहिए।