मुजफ्फरनगर: आपात बैठक में बोले मोहन प्रजापति- दबंगों से मुकाबले को हर तरह से तैयार

मुजफ्फरनगर में भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति को अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या की धमकी मिलने के बाद टाउन हॉल स्थित कार्यालय पर एक आपात बैठक का आयोजन किया गया।

मुजफ्फरनगर: आपात बैठक में बोले मोहन प्रजापति- दबंगों से मुकाबले को हर तरह से तैयार
Published By- Diwaker Mishra

मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट

मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज़। उप्र के जनपद मुजफ्फरनगर में भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति को अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या की धमकी मिलने के बाद टाउन हॉल स्थित कार्यालय पर एक आपात बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम सदर हरेंद्र पाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

बैठक को संबोधित करते हुए मोहन प्रजापति ने बताया कि खेड़ी दूधाधारी गांव में प्रजापति समाज के एक गरीब मजदूर के मकान पर दबंगों द्वारा बुलडोजर चलवाया गया। इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने पर एस.के. चौधरी नामक व्यक्ति द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई, जिससे समाज में भारी रोष व्याप्त है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे किसी भी प्रकार की धमकी से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि समाज पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ संघर्ष और अधिक मजबूती से लड़ा जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अब केवल धरना-प्रदर्शन तक सीमित न रहकर, समाज पर शोषण होने की स्थिति में सीधे गांवों में जाकर विरोध दर्ज कराया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनके किसी भी कार्यकर्ता को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया तो मोर्चा इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। बैठक में मौजूद लोगों ने प्रशासन से मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश वालिया, वरिष्ठ नेता हरेंद्र पाल, जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह पाल, प्रभारी इंद्रमल प्रजापति, वरिष्ठ नेता सुंदरलाल प्रजापति, एडवोकेट रामनिवास प्रजापति सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।