तेजी से बढ़ती गर्मी के कारण कार्यदाई संस्था समयावधि में पूर्ण करें कार्य — जिलाधिकारी
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जल जीवन मिशन 'हर घर जल' परियोजना के तहत निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उरई/जनमत। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जल जीवन मिशन 'हर घर जल' परियोजना के तहत निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने एजेंसी की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की और मैसर्स जीवीपीआर लिमिटेड एवं मैसर्स बीजीसीसी लिमिटेड को निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को निर्देशित किया कि प्रतिदिन कार्यों की समीक्षा करें और प्रगति में सुधार लाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। साथ ही, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा। कार्यदायी संस्था ने बताया कि कई स्थानों पर लो-वोल्टेज की समस्या आ रही है, जिससे काम प्रभावित हो रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को दो दिन के अंदर सभी विद्युत समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन गांवों में नियमित रूप से शुद्ध जलापूर्ति की जा रही है, वहां जल्द से जल्द हर घर जल सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जाए। इसके अलावा, जिन गांवों में पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कें तोड़ी गई थीं, वहां जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत करने का भी आदेश दिया गया।जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण अंचल गुप्ता को पर्यवेक्षण में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण देने को कहा और निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से क्षेत्र में पहुंचकर कार्यों की गति तेज करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्य, अधिशाषी अभियंता जल निगम अंचल गुप्ता, अधिशाषी अभियंता विद्युत जितेंद्र नाथ, महेंद्र भारती सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
REPORTED BY - SUNIL SHARMA
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR