बरेली में वृहद तिरंगा रैली से गूंजा देशभक्ति का स्वर, जिलाधिकारी ने गांधी उद्यान से किया शुभारम्भ

रैली गांधी उद्यान से शुरू होकर जिला जज आवास, सर्किट हाउस रोड, सर्किट हाउस चौराहा होते हुए आयुक्त कार्यालय स्थित शहीद स्तम्भ पर समाप्त हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने का आह्वान किया।

बरेली में वृहद तिरंगा रैली से गूंजा देशभक्ति का स्वर, जिलाधिकारी ने गांधी उद्यान से किया शुभारम्भ
REPORTED BY - ANOOP RAIZADA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बरेली/जनमत न्यूज। आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान 2025 के तहत जनपद बरेली में बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित वृहद तिरंगा रैली का भव्य आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने गांधी उद्यान से रैली का शुभारम्भ किया और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान तथा देशभक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया।

रैली गांधी उद्यान से शुरू होकर जिला जज आवास, सर्किट हाउस रोड, सर्किट हाउस चौराहा होते हुए आयुक्त कार्यालय स्थित शहीद स्तम्भ पर समाप्त हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने का आह्वान किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह देश की एकता, अखंडता और गौरव का प्रतीक है। उन्होंने नागरिकों से 15 अगस्त को अपने घरों पर तिरंगा फहराने और राष्ट्रप्रेम को और सशक्त करने की अपील की।

कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा सेल्फी प्वाइंट पर जिलाधिकारी ने स्वयं तिरंगे के साथ फोटो खिंचवाकर जनता को प्रेरित किया कि वे भी तिरंगा सेल्फी लेकर पोर्टल पर अपलोड करें।

इस रैली में विभिन्न शिक्षण संस्थानों, स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत नारों से माहौल को जोशीला बना दिया।

आयोजन में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम आलोक कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय, जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी और भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।