विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात, रक्सा कलां के चौमुखी विकास के लिए सौंपा गया मांग पत्र
बस्ती में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित लालसा प्रसाद मिश्र के पैतृक ग्राम रक्सा कलां के चौमुखी विकास के लिए मांग पत्र सौंपा गया। सड़क, जलनिकासी, स्मृति द्वार और प्रतिमा स्थापना जैसे प्रमुख प्रस्ताव शामिल।

लखनऊ/ जनमत न्यूज़:- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व विधायक एवं पूर्व प्रमुख पंडित लालसा प्रसाद मिश्र के पैतृक ग्राम रक्सा कलां के चौमुखी विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई। विधानसभा अध्यक्ष आदरणीय सतीश महाना से भेंट कर क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने ग्राम के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने और पंडित जी की स्मृति को स्थायी रूप से संजोने के उद्देश्य से एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र के प्रमुख बिंदु
मांग पत्र में रक्सा कलां के विकास हेतु कई महत्वपूर्ण कार्यों का प्रस्ताव रखा गया है, जिनमें प्रमुख हैं—
-
ग्राम रक्सा को मुख्य सड़क और पुल से जोड़ने का निर्माण कार्य।
-
ग्रामसभा के आंतरिक मार्गों और जलनिकासी व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण।
-
पंडित लालसा प्रसाद मिश्र स्मृति प्रवेश द्वार का निर्माण।
-
बाराखाल तिराहे या अन्य उपयुक्त स्थान पर पंडित जी की प्रतिमा की स्थापना।
-
विशेष विकास योजना के तहत ग्राम का समग्र और चौमुखी विकास।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इस मांग पत्र को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर बस्ती को तत्काल अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि रक्सा कलां के विकास के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि ग्रामवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की विरासत आने वाली पीढ़ियों तक सुरक्षित रहे।
ग्राम रक्सा कलां, जो स्वतंत्रता संग्राम के एक गौरवशाली योद्धा का जन्मस्थल है, लंबे समय से बेहतर सड़क, जलनिकासी और अन्य आधारभूत सुविधाओं की प्रतीक्षा कर रहा है। इस पहल से ग्रामीणों में उत्साह और उम्मीद की लहर है कि अब उनका गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़ पाएगा।
पंडित लालसा प्रसाद मिश्र का नाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। उनका जीवन संघर्ष, त्याग और समाजसेवा की मिसाल है। प्रस्तावित स्मारक और प्रवेश द्वार न केवल उनकी स्मृति को अमर करेंगे, बल्कि यह स्थान भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा।