एटा में खाद लेने पहुंचे किसानों पर पुलिस का डंडा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
खाद लेने के लिए घंटों से लाइन में खड़े किसानों के बीच अचानक धक्का-मुक्की और नारेबाजी शुरू हो गई। मौके पर तैनात पुलिसकर्मी ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया।

एटा/जनमत न्यूज। एटा जिले के रिजोर थाना क्षेत्र के निधौली खुर्द मिर्जापुर सई शिकोहाबाद रोड स्थित केंद्रीय थोक उपभोक्ता सहकारी केंद्र पर खाद वितरण के दौरान कतार में खड़े किसानों पर पुलिस कर्मी द्वारा डंडे बरसाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। यह वीडियो करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, खाद लेने के लिए घंटों से लाइन में खड़े किसानों के बीच अचानक धक्का-मुक्की और नारेबाजी शुरू हो गई। मौके पर तैनात पुलिसकर्मी ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किसानों के "बजरंगबली" के नारे लगाते ही भीड़ में धक्का लगा और कुछ किसान गिर पड़े, जिसके बाद पुलिस कर्मी ने डंडे बरसाए।
जिला प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारी बार-बार जिले में पर्याप्त खाद उपलब्ध होने का दावा करते हैं, लेकिन यह घटना इन दावों की पोल खोल रही है। किसानों का कहना है कि उन्हें घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है और फिर भी सम्मानजनक तरीके से खाद नहीं मिलती।
सहकारी खाद विक्रय केंद्र के सचिव ओमवीर सिंह ने बताया कि घटना के दिन केंद्र पर महिलाओं और किसानों की भारी भीड़ थी। कुछ किसान नारेबाजी और धक्का-मुक्की कर रहे थे, जिसके चलते पुलिस कर्मी ने पतले डंडे से हल्का बल प्रयोग किया। उन्होंने यह भी कहा कि किसान गाली-गलौज कर रहे थे और स्थिति को नियंत्रित करने की आवश्यकता थी।
वीडियो के वायरल होने के बाद एटा पुलिस प्रशासन की किरकिरी हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग पुलिस की कार्यशैली की आलोचना कर रहे हैं और किसानों पर हुए इस व्यवहार को शर्मनाक बता रहे हैं। फिलहाल, किसानों को पीटने वाला पुलिस कर्मी कौन है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।