राम मंदिर के शिखर पर जल्द फहरेगा धर्म ध्वज, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे ध्वजारोहण
धर्म ध्वज फहराने का शुभ मुहूर्त 11:58 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसी पावन काल में प्रधानमंत्री मोदी स्वयं राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज पताका फहराएंगे।
अयोध्या/जनमत न्यूज। अयोध्या एक बार फिर इतिहास रचने जा रही है। श्रीराम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराने का पावन क्षण अब कुछ ही दिनों की दूरी पर है और शहर आस्था, उल्लास एवं श्रद्धा के अद्भुत उत्साह से सराबोर है। इस महाअनुष्ठान को लेकर तैयारियाँ पूर्णता की ओर बढ़ चुकी हैं।
राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने मंगलवार को अयोध्या पहुँचकर व्यवस्थाओं का व्यापक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस विशेष अवसर पर लगभग चार घंटे अयोध्या प्रवास करेंगे। उनका कार्यक्रम सप्त ऋषि मंदिर से आरंभ होगा, जहाँ सप्त ऋषियों की प्रार्थना और विशेष वैदिक पूजा संपन्न होगी। इसके बाद वह शेषावतार मंदिर में भगवान लक्ष्मण के समक्ष आराधना करेंगे।
धर्म ध्वज फहराने का शुभ मुहूर्त 11:58 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसी पावन काल में प्रधानमंत्री मोदी स्वयं राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज पताका फहराएंगे। ध्वजारोहण के उपरांत प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे तथा मंदिर निर्माण के पूर्णता की औपचारिक घोषणा करेंगे।
इस विशाल आयोजन को लेकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। एयरपोर्ट से मंदिर तक 8 किलोमीटर लंबे मार्ग पर विशेष बैरिकेडिंग की जा रही है। एसपीजी और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियाँ लगातार रूट का निरीक्षण कर रही हैं। पहला मॉक ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है, जबकि दूसरा मॉक ट्रायल आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में किया जाएगा। अयोध्या इन दिनों भव्यता, श्रद्धा और गौरव की अनुभूति से आलोकित है। यह क्षण भारतीय इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होने जा रहा है।

Janmat News 
