रायबरेली ARTO ऑफिस में महिला बाबू की घूसखोरी का वीडियो वायरल, विभाग में मचा हड़कंप
रायबरेली के हरदासपुर स्थित ARTO कार्यालय से घूसखोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कार्यालय में तैनात एक महिला बाबू का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट
रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जनपद के हरदासपुर स्थित ARTO कार्यालय से घूसखोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कार्यालय में तैनात एक महिला बाबू का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में महिला बाबू घूस की रकम को नाकाफी बताते हुए कहती सुनाई दे रही है, इतने में नहीं होगा, जबकि सामने मौजूद व्यक्ति जवाब देता है, सुबह-सुबह लक्ष्मी आ रही है, एडजस्ट कर लो। यह वीडियो ARTO कार्यालय में खुलेआम चल रही घूसखोरी की पोल खोलता नजर आ रहा है।
मामला सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए रायबरेली के ARTO अरविंद यादव ने संबंधित महिला कर्मचारी से दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है।
फिलहाल पूरे मामले की विभागीय स्तर पर जांच की तैयारी की जा रही है, वहीं आम जनता में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। अब देखना होगा कि वायरल वीडियो के बाद दोषियों पर क्या सख्त कार्रवाई होती है।

Janmat News 
