रायबरेली: फल खरीदने को लेकर बवाल, दुकानदार और कार सवार युवकों में मारपीट; वीडियो वायरल

रायबरेली में फल खरीदने को लेकर हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। थाना मिल एरिया क्षेत्र के रतापुर चौराहे के पास फल दुकानदार और कार सवार युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गई।

रायबरेली: फल खरीदने को लेकर बवाल, दुकानदार और कार सवार युवकों में मारपीट; वीडियो वायरल
Published By- Diwaker Mishra

रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट

रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जनपद में फल खरीदने को लेकर हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। थाना मिल एरिया क्षेत्र के रतापुर चौराहे के पास फल दुकानदार और कार सवार युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गई।

विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे चलने लगे। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं।

घटना की जानकारी दूरभाष के माध्यम से थाना मिल एरिया के थाना इंचार्ज से ली गई। थाना इंचार्ज ने बताया कि फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जानकारी जुटा रही है। घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।