बार काउंसिल चुनाव में रजनीश गौतम को लेकर अधिवक्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह, मतदान केंद्रों पर उमड़ी भीड़
मतदान केंद्रों पर अधिवक्ताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। पूरे परिसर में रजनीश गौतम के पक्ष में सकारात्मक माहौल बना रहा। अधिवक्ताओं ने उन्हें एडवोकेट समाज की सशक्त और प्रभावी आवाज बताते हुए खुलकर समर्थन दिया।
मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट —
मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के प्रत्याशी रजनीश गौतम को लेकर एडवोकेट समाज में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई गई, जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रजनीश गौतम के समर्थन में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान केंद्रों पर अधिवक्ताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। पूरे परिसर में रजनीश गौतम के पक्ष में सकारात्मक माहौल बना रहा। अधिवक्ताओं ने उन्हें एडवोकेट समाज की सशक्त और प्रभावी आवाज बताते हुए खुलकर समर्थन दिया। वकीलों का कहना था कि रजनीश गौतम ने हमेशा अधिवक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से उठाया है और वे उनके अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर रजनीश गौतम ने कहा कि यदि उन्हें बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश का सदस्य चुना जाता है तो वे अधिवक्ताओं के अधिकार, सम्मान और कल्याण के लिए पूरी मजबूती से संघर्ष करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि एडवोकेट समाज के हितों की रक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और वे अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए हर स्तर पर आवाज बुलंद करेंगे।

Janmat News 
