चिकित्सक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, इलाके में मचा हड़कंप

जनपद में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार पर तैनात आरबीएसके टीम के नेत्र सहायक नरेंद्र पांडेय ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

चिकित्सक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, इलाके में मचा हड़कंप
REPORTED BY - GULAM NABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जनपद में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार पर तैनात आरबीएसके टीम के नेत्र सहायक नरेंद्र पांडेय ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार, मूल रूप से जनपद गोंडा निवासी नरेंद्र पांडेय कई वर्षों से पीएचसी रेहरा बाजार पर संविदा के आधार पर कार्यरत थे। सोमवार सुबह लगभग आठ बजे उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हस्ताक्षर किए और फिर घर लौट आए। बताया जा रहा है कि करीब 10 बजे उन्होंने कमरे में पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

घटना के समय उनकी पत्नी, जो स्थानीय प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं, ने जब उन्हें फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को सूचना दी। पड़ोसियों ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि नरेंद्र पांडेय फंदे से लटके हुए हैं।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और मृतक के परिजनों व सहकर्मियों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में गम और सन्नाटा पसर गया है।