फतेहपुर: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत निकाली गई जागरूकता रैली, दिया सड़क सुरक्षा का संदेश
फतेहपुर जनपद में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह- 2026 के अंतर्गत आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए “परवाह” थीम के तहत जागरूकता रैली निकाली गयीं।
फतेहपुर से भीमशंकर की रिपोर्ट
फतेहपुर/जनमत न्यूज़। उप्र के फतेहपुर जनपद में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह- 2026 के अंतर्गत आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए “परवाह” थीम के तहत जागरूकता रैली निकाली गयीं।
उप संभागीय परिवहन अधिकारी व यातायात पुलिस द्वारा एनसीसी कैडेट व स्कूली छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। जागरूकता रैली में छात्र-छात्राओं ने अनुशासित ढंग से भाग लेते हुए हेलमेट, सीट बेल्ट और यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया।
आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। आमजनों से अपील की कि वे तेज रफ्तार, शराब पीकर वाहन चलाने और मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए वाहन चलाने से बचें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

Janmat News 
