विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की सुनवाई का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण, पात्र मतदाता न छूटे इसके दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान रोल प्रेक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रकरण का निस्तारण पूर्ण निष्पक्षता, संवेदनशीलता एवं समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित किया जाए

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की सुनवाई का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण, पात्र मतदाता न छूटे इसके दिए निर्देश
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

उरई से सुनील शर्मा की रिपोर्ट —

उरई/जनमत न्यूज। रोल प्रेक्षक एवं झांसी मंडल के मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विकास भवन स्थित सभागार में चल रही सुनवाई प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उन मतदाताओं से संबंधित प्रकरणों की गहन समीक्षा की, जिनकी मैपिंग विगत विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2003 की मतदाता सूची से नहीं हो सकी थी तथा जिनके संबंध में पूर्व में नोटिस निर्गत किए गए थे।

निर्धारित तिथियों के अनुसार ऐसे सभी प्रकरणों पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अभिलेखों के आधार पर विधिवत सुनवाई की जा रही है। मंडलायुक्त ने सुनवाई की संपूर्ण प्रक्रिया, अभिलेखों के परीक्षण एवं पारदर्शिता का बारीकी से अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान रोल प्रेक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रकरण का निस्तारण पूर्ण निष्पक्षता, संवेदनशीलता एवं समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई भी पात्र मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रह जाए। उन्होंने ‘कोई मतदाता न छूटे’ के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पुनरीक्षण प्रक्रिया को पूरी गंभीरता और ईमानदारी से संपन्न कराने पर विशेष जोर दिया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्याडवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।