अयोध्या: किसान नेताओं ने की न्याय की मांग, दी महापंचायत की चेतावनी; पुलिस पर लगाया यह आरोप
अयोध्या जनपद के सिविल लाइन स्थित एक स्थानीय होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में किसान संगठनों, विभिन्न दलों के नेताओं ने कहा कि न्याय महापंचायत की तैयारी विकास खंडवार गांव-गांव की गई है।
अयोध्या से आज़म खान की रिपोर्ट
अयोध्या/जनमत न्यूज़। उप्र के अयोध्या जनपद के सिविल लाइन स्थित एक स्थानीय होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में किसान संगठनों, विभिन्न दलों के नेताओं ने कहा कि न्याय महापंचायत की तैयारी विकास खंडवार गांव-गांव की गई है।
गांवों से भारी संख्या में किसानों, मजदूरों तथा न्याय प्रिय साथियों का जत्था गांधी पार्क पहुंचेगा और बड़ा जमावड़ा होगा। प्रेस को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि शिवकुमार वर्मा निवासी सोनोरा गाऊपुर के ऊपर प्राण घातक हमला करने वाले अपराधियों को पुलिस बचाने का काम कर रही है।
पुलिस पर आरोप लगाते हुए नेताओं ने कहा कहा कि कुछ अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है और मुकदमे में भी पुलिस की हल्की पैरवी के कारण गिरफ्तार अभियुक्त भी रिहा हो चुके हैं।
जिसके कारण शिवकुमार वर्मा के जान माल का खतरा बढ़ गया है। किसान नेताओं मे घनश्याम वर्मा व धर्म राज पटेल ने शिवकुमार वर्मा के जान माल की सुरक्षा की मांग और न्याय कि गुहार लगाई है और मांग न पूरी होने पर 30जनवरी को महापंचयात का चेतावनी दिया।

Janmat News 
