अयोध्या: जीएसटी अधिकारी पर फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी पाने का बड़े भाई ने लगाया आरोप

अयोध्या जनपद में तैनात जीएसटी अधिकारी प्रशांत कुमार सिंह पर फर्जी विकलांग सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी पाने का गंभीर आरोप लगा है। उनके सगे बड़े भाई डॉ. विश्वजीत सिंह ने खुद इस धोखाधड़ी की शिकायत की है।

अयोध्या: जीएसटी अधिकारी पर फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी पाने का बड़े भाई ने लगाया आरोप
Published By- Diwaker Mishra

अयोध्या से आज़म खान की रिपोर्ट

अयोध्या/जनमत न्यूज़। उप्र के अयोध्या जनपद में तैनात जीएसटी अधिकारी प्रशांत कुमार सिंह पर फर्जी विकलांग सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी पाने का गंभीर आरोप लगा है। उनके सगे बड़े भाई डॉ. विश्वजीत सिंह ने खुद इस धोखाधड़ी की शिकायत की है।

शिकायत के अनुसार, प्रशांत ने आंखों की एक ऐसी बीमारी का सर्टिफिकेट लगाया है जो दुनिया भर में 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों में नहीं पाई जाती।

जांच रिपोर्ट के अनुसार, मामला अब आखिरी स्टेज पर है और उन पर रिकवरी की तलवार लटक रही है। इसी जांच से बचने के लिए उन्होंने कथित तौर पर इस्तीफे का नाटक किया है।

जीएसटी डिप्टी कमिश्नर को कई बार मेडिकल बोर्ड के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया, लेकिन वे नहीं पहुंचे। इस संबंध में मऊ के CMO ने 19 दिसंबर 2025 को महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को पत्र लिखकर अवगत कराया है।