108 एंबुलेंस चालक की गंभीर लापरवाही उजागर, नेशनल हाईवे पर खुले दरवाजे के साथ दौड़ती रही एंबुलेंस

नेशनल हाईवे पर खुले दरवाजे के साथ सरपट दौड़ती एंबुलेंस को देख एक राहगीर ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद मामला चर्चा का विषय बन गया।

108 एंबुलेंस चालक की गंभीर लापरवाही उजागर, नेशनल हाईवे पर खुले दरवाजे के साथ दौड़ती रही एंबुलेंस
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फतेहपुर से भीम शंकर की रिपोर्ट —

फतेहपुर/जनमत न्यूज। जनपद फतेहपुर में 108 एंबुलेंस सेवा से जुड़ी एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसने आपातकालीन सेवाओं की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नेशनल हाईवे पर चलती एंबुलेंस का दरवाजा खुला होने के बावजूद चालक द्वारा वाहन को तेज रफ्तार में चलाया जा रहा था, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रही।

बताया जा रहा है कि यह घटना मलवा विकासखंड क्षेत्र की है, जहां नेशनल हाईवे पर खुले दरवाजे के साथ सरपट दौड़ती एंबुलेंस को देख एक राहगीर ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद मामला चर्चा का विषय बन गया।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एंबुलेंस का पिछला दरवाजा पूरी तरह खुला हुआ है और वाहन हाईवे पर तेज गति से दौड़ रहा है। इस दौरान यदि एंबुलेंस में कोई मरीज या चिकित्सा कर्मी मौजूद होता, तो उसकी जान को गंभीर खतरा हो सकता था। इसके साथ ही सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों और राहगीरों के लिए भी यह स्थिति बेहद खतरनाक साबित हो सकती थी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि 108 एंबुलेंस सेवा आमजन के लिए जीवन रक्षक मानी जाती है, लेकिन इस तरह की लापरवाही सेवा की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न लगाती है। लोगों ने संबंधित विभाग से मामले की जांच कर दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और एंबुलेंस सेवा से जुड़े अधिकारियों की ओर से संज्ञान लिए जाने की चर्चा है। अब देखना यह होगा कि इस गंभीर लापरवाही पर जिम्मेदारों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।