प्रतापगढ़ में यातायात जागरूकता अभियान, छात्राओं ने फूल देकर किया प्रेरित
अभियान के दौरान स्कूल की छात्राओं को शामिल कर वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरूक किया गया।
प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत चौकी भगवा पर विशेष यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सहायक पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रशान्त राज तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर नीरज कुमार यादव मौजूद रहे।
अभियान के दौरान स्कूल की छात्राओं को शामिल कर वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरूक किया गया। छात्राओं ने वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
पुलिस प्रशासन ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाना और दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित करना है। साथ ही प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ऐसे अभियान निरंतर चलाकर यातायात व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित और अनुशासित बनाने का प्रयास किया जाएगा।

Janmat News 
