एसीएमओ पर जन्मतिथि में फर्जीवाड़ा कर चार साल अधिक नौकरी का आरोप, मुकदमा दर्ज कराने का आदेश
सीएमओ डॉ. नवीन चंद्रा ने एसपी डॉ. यशवीर सिंह को पत्र लिखकर डॉ. यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की संस्तुति की है।

रायबरेली/जनमत न्यूज। जिले के स्वास्थ्य विभाग में तैनात एसीएमओ डॉ. दशरथ यादव पर जन्मतिथि में हेरफेर कर चार साल अतिरिक्त सेवा लेने का गंभीर आरोप लगा है। मूल रूप से प्रतापगढ़ निवासी डॉ. यादव पर आरोप है कि उन्होंने नियुक्ति के बाद दस्तावेजों में हेरफेर कर अपनी जन्मतिथि चार वर्ष कम दर्शायी थी।
जांच में यह खुलासा हुआ कि नवंबर 2020 में जौनपुर तैनाती के दौरान उन्होंने जन्मतिथि बदलवाई थी। इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश होने के बाद अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जीपी गुप्ता ने रायबरेली सीएमओ को पत्र भेजकर मुकदमा दर्ज कराने और चार वर्षों का वेतन वसूलने के निर्देश दिए हैं।
निर्देशों के अनुपालन में सीएमओ डॉ. नवीन चंद्रा ने एसपी डॉ. यशवीर सिंह को पत्र लिखकर डॉ. यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की संस्तुति की है। गौरतलब है कि डॉ. यादव जुलाई 2023 में जौनपुर से रायबरेली स्थानांतरित होकर आए थे। आरोप है कि फर्जीवाड़ा करके उन्होंने चार साल अधिक नौकरी की।
यह मामला विभागीय कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहा है और अब देखना होगा कि आगे इस पर क्या कार्रवाई होती है।