मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीएम अनुनय झा ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

डीएम ने रैन बसेरों में ठहरे लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं और ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीएम अनुनय झा ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हरदोई से सुनील कुमार की रिपोर्ट —

हरदोई/जनमत न्यूज। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी अनुनय झा ने ठंड के मौसम को देखते हुए जिले में बनाए गए रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से रेलवे गंज सहित रेलवे स्टेशन और अन्य प्रमुख स्थानों पर बनाए गए रैन बसेरों की स्थिति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने रैन बसेरों में ठहरे लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं और ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों में ठहरने वाले जरूरतमंदों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सभी मूलभूत सुविधाएं समय से उपलब्ध कराई जाएं।

जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद द्वारा विभिन्न स्थानों पर जलवाए जा रहे अलावों की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था नियमित रूप से की जाए, ताकि खुले में रहने वाले लोगों को राहत मिल सके। साथ ही रैन बसेरों में साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

डीएम अनुनय झा ने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लगातार निगरानी बनाए रखने और किसी भी कमी को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए।