रन फॉर यूनिटी में दौड़ा रायबरेली, गूंजा एकता और अखंडता का संदेश
कार्यक्रम के माध्यम से सरदार पटेल के राष्ट्र की एकता और अखंडता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।
रायबरेली/जनमत न्यूज़। देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर रायबरेली में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 7 बजे पुलिस लाइन रायबरेली से हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएं और आम नागरिक शामिल हुए।
दौड़ का रूट पुलिस लाइन चौहरा, डिग्री कॉलेज चौहरा होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक रखा गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “एकता में शक्ति है” के नारों से शहर को गुंजायमान कर दिया।
कार्यक्रम के माध्यम से सरदार पटेल के राष्ट्र की एकता और अखंडता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में भी प्रभारी निरीक्षकों के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय युवाओं और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
अधिकारियों ने उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे राष्ट्र की एकता, समरसता और भाईचारे को सशक्त बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।

Janmat News 
