हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ट्रक में लगी आग, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

ट्रक नोएडा स्थित सतमोला फैक्ट्री से नमकीन और चिप्स लेकर प्रतापगढ़ में सप्लाई के लिए आ रहा था। हादसे के दौरान चालक ने स्थिति भांपते ही ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई और आसपास के लोगों को दूर हटने का संकेत भी किया।

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ट्रक में लगी आग, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
REPORTED BY - VIKAS GUPTA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज़। जिला जज आवास के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नोएडा से नमकीन और चिप्स लादकर आ रहा एक ट्रक अचानक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गया। चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया, जबकि ट्रक और उसमें लदा अधिकतर सामान जलकर खाक हो गया। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के कंपनी गार्डन के पास की है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक जैसे ही मोड़ से गुजरा, उसका ऊपरी हिस्सा ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। तेज चमक के साथ उठी चिंगारी ने पलक झपकते ही पूरे ट्रक को आग की गिरफ्त में ले लिया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी।

सूचना पाकर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि दमकल कर्मियों को करीब आधे घंटे तक लगातार पानी डालना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक ट्रक का केबिन, इंजन के हिस्से और पीछे लदा लगभग पूरा माल जल चुका था।

आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के बिजली के तार भी पिघलकर क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे इलाके में कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति ठप रही। विद्युत विभाग की टीम ने तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कराया।

जानकारी के अनुसार ट्रक नोएडा स्थित सतमोला फैक्ट्री से नमकीन और चिप्स लेकर प्रतापगढ़ में सप्लाई के लिए आ रहा था। हादसे के दौरान चालक ने स्थिति भांपते ही ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई और आसपास के लोगों को दूर हटने का संकेत भी किया। उसकी सूझबूझ से किसी राहगीर को कोई नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ी जनहानि टल गई।