दलित दिव्यांग का घर गिराने के मामले में SDM अर्चना अग्निहोत्री सस्पेंड

फतेहपुर में दलित दिव्यांग का घर बुलडोजर से गिराने के मामले में बड़ी कार्रवाई। कानूनगो और लेखपाल के बाद अब SDM अर्चना अग्निहोत्री सस्पेंड। लखनऊ कमिश्नर को जांच सौंपी गई।

दलित दिव्यांग का घर गिराने के मामले में SDM अर्चना अग्निहोत्री सस्पेंड
Published By- A.K. Mishra

फतेहपुर/जनमत न्यूज़:- यूपी के फतेहपुर जिले में दलित दिव्यांग परिवार का घर बुलडोजर से ढहाए जाने के मामले में अब सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) अर्चना अग्निहोत्री को सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले कानूनगो जितेंद्र सिंह और ट्रेनी लेखपाल आराधना देवी के निलंबन के बाद अब यह तीसरी बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई है।

प्रमुख सचिव (नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग) एम. देवराज द्वारा गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया कि एसडीएम अर्चना ने मौके पर जाकर निरीक्षण नहीं किया और अपने पद के दायित्वों का पालन लापरवाही से किया। अब वे निलंबन की अवधि में राजस्व परिषद से संबद्ध रहेंगी। मामले की जांच लखनऊ कमिश्नर को सौंपी गई है।

बरमतपुर गांव में दलित दिव्यांग परिवार के आशियाने को बुलडोजर से गिराने की घटना पर प्रदेशभर में गुस्सा है। शासन ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि इस मामले में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आपको बतादें कि पहले कार्रवाई में कानूनगो जितेंद्र सिंह और लेखपाल आराधना देवी निलंबित हुई थी, जिसके बाद अब  SDM अर्चना अग्निहोत्री को भी सस्पेंड कर दिया गया है |आगे तहसीलदार, अन्य लेखपाल और नायब तहसीलदार भी कार्रवाई की जद में आ सकते है |

वही विधायक जयकुमार जैकी ने कहा कि,“दलित परिवार को बेघर करने वालों पर कार्रवाई पूरे सूबे के लिए मिसाल बनेगी। दोषी अधिकारी बच नहीं पाएंगे।”

आपको बतादें कि गुरुवार को अमौली ब्लॉक प्रमुख सुशीला देवी बरमतपुर गांव पहुंचीं और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने ढहाए गए घर का मुआयना किया, राशन और जरूरी सामान सौंपा इसके साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भी  आश्वासन दिया