मुर्गी फार्म में करंट लगने से युवक की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार में मचा कोहराम
रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र के अम रहिया गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में विद्युत करंट लगने से मौत हो गई।

रायबरेली/जनमत न्यूज। रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र के अम रहिया गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में विद्युत करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कस्बा डीह के अमरिया गांव निवासी धर्मराज के रूप में हुई है, जो एक मुर्गी फार्म में काम करता था।
जानकारी के अनुसार, बीती रात धर्मराज मुर्गी फार्म में मौजूद था। इसी दौरान उसे अचानक विद्युत करंट लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डीह जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों के अनुसार, करंट लगने की घटना कैसे हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं है। वहीं, पुलिस वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए फार्म और घटनास्थल की जांच-पड़ताल कर रही है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।