रायबरेली की मिट्टी में गूंजा कुश्ती का दांव-पेंच, जम्मू-कश्मीर के राकेश बने दंगल के शेर

उप्र के रायबरेली जनपद की धरती एक बार फिर कुश्ती के रोमांच से गूंज उठी, जब स्वर्गीय संत बक्स सिंह की स्मृति में विराट दंगल एवं विशाल मेले का आयोजन किया गया।

रायबरेली की मिट्टी में गूंजा कुश्ती का दांव-पेंच, जम्मू-कश्मीर के राकेश बने दंगल के शेर
Published By- Diwaker Mishra

रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट

रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जनपद की धरती एक बार फिर कुश्ती के रोमांच से गूंज उठी, जब स्वर्गीय संत बक्स सिंह की स्मृति में विराट दंगल एवं विशाल मेले का आयोजन किया गया। देश-प्रदेश के कोने-कोने से आए पहलवानों ने अखाड़े में उतरकर अपनी ताकत, तकनीक और हौसले का प्रदर्शन किया।

दंगल के इस महाकुंभ में मुख्य अतिथि भाजपा विधायक अशोक कुमार कोरी और विशिष्ट अतिथि कुंवर आज़ाद सिंह मौजूद रहे। विधायक अशोक कुमार कोरी ने 11,000 की चैम्पियन बीड रखकर पहलवानों का उत्साह बढ़ाया। अखाड़े का सबसे रोमांचक पल तब आया, जब जम्मू-कश्मीर के पहलवान राकेश और इटावा के गोलू आमने-सामने आए।

दोनों पहलवानों के बीच लंबे समय तक चले जबरदस्त संघर्ष ने दर्शकों की सांसें थाम दीं। अंततः शानदार दांव लगाते हुए राकेश ने गोलू को पटकनी दी और दंगल केसरी का खिताब अपने नाम कर लिया। दंगल के समापन पर आयोजन समिति ने सभी विजेता पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

आयोजक जगत प्रताप सिंह बघेल ने मेले में पहुंचे दर्शकों, पहलवानों और अतिथियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रंजीत सिंह ने की।

इस मौके पर फूलचंद अग्रहरि, विजय विक्रम सिंह, आशुतोष सिंह, जीतू सिंह, दीपू सिंह, रामबक्स सिंह भदौरिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। हजारों दर्शकों की मौजूदगी ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। आयोजक द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया। दंगल में रेफरी पप्पू यादव ने निष्पक्ष भूमिका निभाई।