लंबित भुगतान और मांगों को लेकर कोटेदार संघ आंदोलित, 18 जुलाई को लखनऊ में करेंगा घेराव
बकाया भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर कोटेदार संघ एक बार फिर से आंदोलित हो उठा है।

रायबरेली/जनमत न्यूज। रायबरेली में लंबित बकाया भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर कोटेदार संघ एक बार फिर से आंदोलित हो उठा है। मंगलवार को ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन की ओर से जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया।
संगठन के जिला अध्यक्ष शिवकुमार पाठक ने बताया कि कोटेदारों को पिछले 5 महीने से लाभांश का भुगतान नहीं किया गया है। विभाग की शिथिल प्रक्रिया के चलते हाल फिलहाल में भुगतान की कोई संभावना नजर नहीं आ रही। इसके विपरीत कोटेदारों पर आए दिन नए-नए कानून थोपे जा रहे हैं। फर्जी शिकायतों के आधार पर अलग-अलग विभागों द्वारा जांच कराई जाती है।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन राशन वितरण के बावजूद कोटेदारों से कागजी लेखा-जोखा तैयार कराया जाता है। अन्य राज्यों में लाभांश ₹200 कुंतल की दर से दिया जा रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश में मात्र ₹90 और चीनी पर ₹70 कुंतल की दर से भुगतान किया जाता है। एमडीएम और आईसीडीएस पर खाद्यान्न वितरण की भांति कोई कमीशन नहीं दिया जाता।
इन सभी मुद्दों को लेकर कई बार विभाग व सरकार से गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। जिला अध्यक्ष ने बताया कि इसी नाराजगी के चलते 18 जुलाई को कोटेदार संघ लखनऊ स्थित जवाहर भवन का घेराव कर विरोध दर्ज कराएगा।